गत् सप्ताह इण्डिया हैरिटेज रिसर्च फाऊण्डेशन के साथ मिलकर रूपा एण्ड कम्पनी द्वारा प्रकाशित किए जा रहे ग्यारह खण्डों वाले ‘इनसायक्लोपीडिया ऑफ हिन्दुइज्म’ की विशेष पूर्वसमीक्षा आयोजित की गई थी। नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित विवेकानन्द फाऊण्डेशन सभागार में पहले तीन खण्ड प्रदर्शित किए गए थे। इस विचार-विमर्श के कार्यक्रम का विषय ‘आधुनिक विश्व में हिन्दुइज्म’ (Hinduism in the Contemporary World) था।
दो घण्टे से अधिक चले इस प्रबुध्द और उच्चस्तरीय विचार-विमर्श को ध्यान मग्न सुनने वाले लगभग 400 श्रोताओं में मैं भी एक था। इसमें भाग लेने वाले प्रतिष्ठित वक्ताओं में स्वामी आत्मा