सन् 1970 में मैं पहली बार संसद हेतु चुना गया। मैं तब से लेकर-सिर्फ दो वर्ष (1996-98) छोड़कर संसद में हूं। सन् 1996 का चुनाव मैंने इसलिए नहीं लड़ा था चूंकि मैंने घोषणा की थी कि जब तक मैं हवाला के झूठे आरोपों से मैं पूरी तरह मुक्त नहीं हो जाता तब तक मैं संसद में नहीं जाऊंगा।